
मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी करते हुए हिमालय में 2 दिन के लिए ट्रैकिंग और निर्माण कार्य रोक दिए गए हैं। 5 से 7 अक्टूबर के बीच चमोली में भारी बारिश का अनुमान है और ऐसे में आज 6 अक्टूबर को भी भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है जिसे देखते हुए राज्य के हिमालय क्षेत्र में ट्रैकिंग पर रोक लग गई है। जिला प्रशासन ने जिले के उच्च हिमालय क्षेत्र में ट्रैकिंग और निर्माण कार्य पर 2 दिन के लिए रोक लगा दी है। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। एडीएम द्वारा बद्रीनाथ ,केदारनाथ और अलकनंदा वन प्रभाग, नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन जिला पर्यटन अधिकारी एवं निर्माणदायी संस्थाओं को इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।