देश में शुरू हुआ “जीएसटी बचत उत्सव”…… प्रधानमंत्री द्वारा देशवासियों को लिखा गया खुला पत्र

भारत में आज से जीएसटी की नई संशोधित दरें लागू हो चुकी है ऐसे में प्रधानमंत्री द्वारा देशवासियों को खुला पत्र लिखा गया है जिस पत्र में उन्होंने लिखा है की नई पीढ़ी के जीएसटी सुधार अवश्य दिखने लगे हैं पूरे देश में जीएसटी बचत उत्सव की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष से त्यौहार में हमें एक और उपहार मिल रहा है। 22 सितंबर से अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार लागू होने के साथ ही पूरे देश में जीएसटी बचत उत्सव शुरू हो गया है जिससे कि आम आदमी को काफी फायदा होने जा रहा है और अब इस नई संशोधन दर के चलते इंश्योरेंस से लेकर घर के समान तक सब सस्ता हुआ है। साथ ही प्रधानमंत्री का कहना था कि नागरिक देवो भव ही हमारा मंत्र है और 25 करोड़ लोग पिछले 11 वर्षों में सरकार के प्रयासों से गरीबी से बाहर आए हैं और देश में एक बड़ा मिडिल क्लास तैयार हुआ है जिसे सशक्त बनाना हमारा संकल्प है।