
बीते रविवार को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया और प्रेस वार्ता कर एसएसपी द्वारा इस बारे में जानकारी दी गई और अब इस मामले ने पूरे राज्य में तूल पकड़ लिया है सैकड़ो युवा सड़क पर उतर गए हैं। स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर लीक होने का दावा किया जा रहा है जिसके बाद गुस्साए बेरोजगार सचिवालय पहुंच गए तथा युवाओं का सवाल है कि आखिरकार पेपर बाहर आया कैसे? सुबह हाकम सिंह और पंकज गौड़ की गिरफ्तारी के बाद यह प्रश्न पत्र परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे के अंतर्गत ही लीक हो गया। सुबह 11:00 बजे से प्रदेश के 445 केंद्रों में परीक्षा आयोजित की गई लेकिन बेरोजगार संघ द्वारा दावा किया गया है कि करीब आधे घंटे बाद ही 11:35 में पेपर सेट लीक हो गया इस संबंध में जांच जारी है और जांच में तीन लोगों की भूमिका सामने आई है जिसमें से एक अभ्यर्थी खालिद मलिक उसकी बहन हिना और सहायक प्रोफेसर सुमन का नाम सामने आया है, इनसे पूछताछ की जा रही है तथा रायपुर थाने में उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा अध्यादेश 2023 के तहत इन पर मुकदमा दर्ज किया गया है।