आज से प्रभावी हुई जीएसटी की नई संशोधित दरें….. पढ़े पूरी खबर

आज से पूरे देश में जीएसटी की नई संशोधित दरें प्रभावी हो गई है। आज शारदीय नवरात्रि के पहले दिन से जीएसटी की नई दरें लागू हो गई है और अब जीएसटी के पांच फ़ीसदी और 18 फ़ीसदी के सिर्फ दो स्लैब रह गए हैं। नई दरें लागू होने के साथ पदार्थ सस्ते हो गए हैं जैसे रसोई का सामान, दवाइयां, गाड़ियां ,कपड़े ,मकान खरीदना बनवाना, बीमा, एसी ,टीवी काफी सामान सस्ते हो गए हैं इसके अलावा दूध के टेट्रापैक, रोटी, निजी स्वास्थ्य एवं जीवन बीमा उत्पादों, पढ़ाई लिखाई से जुड़े कुछ चीजों को जीएसटी मुक्त कर दिया गया है इससे आम आदमी को काफी राहत पहुंची है और केंद्र तथा राज्य सरकार इसके लिए कड़ी निगरानी कर रही है। हालांकि अभी भी सोना और चांदी पर लगने वाला जीएसटी तीन प्रतिशत पर बरकरार हैं और इन धातुओं की कीमतों पर फिलहाल कोई भी असर नहीं पड़ेगा हालांकि रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद के अनुसार जीएसटी में हुए सुधारो से हीरा एवं आभूषण क्षेत्र को काफी राहत मिली है।