![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
देश और दुनिया वर्तमान में कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से जूझ रहे है। तथा कोरोना की तीसरी लहर ने भी दस्तक दे दी है। देश में सभी लोग यह सोचने में लगे हैं कि कोरोना की तीसरी लहर कब तक चलेगी ऐसे में इस संबंध में कानपुर के पद्मश्री से सम्मानित आईआईटी प्रोफेसर प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि कोरोना की तीसरी लहर जनवरी के अंत तक अपने चरम पर होगी और मार्च तक खत्म हो जाएगी। उनका कहना है कि दूसरी लहर के मुकाबले देश में कोरोना की तीसरी लहर अधिक तेजी से फैल रही है मगर इस बार कोरोना की मारक क्षमता काफी कम है और मरीजों को इतनी अधिक मात्रा में अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता भी नहीं पड़ रही है।
उन्होंने बताया है कि अभी भारत में जनवरी अंत तक कोरोना अपने चरम पर होगा और मामलों में तेजी से वृद्धि होगी। मगर जैसे साउथ अफ्रीका में तेजी से मामलों में गिरावट आई भारत में भी वही होगा। राजधानी दिल्ली को लेकर उन्होंने कहा कि वहां पर 22000 मामले रोजाना सामने आ रहे हैं लेकिन जब कोरोना जनवरी अंत तक अपने चरम पर होगा तो वहां 40,000 से भी अधिक मामले प्रतिदिन आ सकते हैं लेकिन यह मामले काफी तेजी से घटेंगे भी। तथा साथ में उन्होंने यह भी कहा कि इस लहर में एक ओर कोरोना के केस काफी तेजी से बढ़ रहे हैं मगर अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या कम है इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मार्च तक कोरोना की तीसरी लहर खत्म हो जाएगी।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)