
गरुड़ (बागेश्वर )। गरुड़ क्षेत्र के पाटली ग्राम निवासी नन्द किशोर जोशी जो वर्तमान में गुजरात में कार्यरत हैं। हरेले के अवसर पर बच्चों की पत्रिका बालप्रहरी तथा बाल साहित्य संस्थान अल्मोडा उत्तराखंड द्वारा गुगल मीट पर आयोजित कुमांऊनी काव्य सम्मेलन में बतौर विशिष्ट अतिथि सहभागिता और सुन्दर कविता प्रस्तुति पर उन्हें सम्मानित किया गया हैं।
जोशी को सम्मानित किये जाने पर वरिष्ठ पत्रकार रमेश चन्द्र पाण्डेय (बृजवासी ), पत्रकार चन्द्र शेखर बडसीला,अखिल जोशी, दिनेश नेगी, भगवत नेगी, अनिल पाण्डेय, जगदीश पाण्डेय,साहित्यकार मोहन जोशी, मनोज खोलिया, डा. हेम चन्द्र दुबे ने उन्हें बधाई दी है।
