
अल्मोड़ा। जिले की पुलिस विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंतर्गत अपने-अपने थाना क्षेत्र में नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है और काफी हद तक पुलिस को नशे के विरुद्ध अभियान में सफलता भी मिली है। एक ऐसी ही खबर फिर से सामने आई है जहां पुलिस ने नौलाकोट में एक आरोपी मदन सिंह को गिरफ्तार किया है जिसके पास 72 पाउच देशी शराब के मिले हैं एसओ अवनीश कुमार के अनुसार गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी खुले में शराब बेच रहा है। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।
