अल्मोड़ा:- गोदाम से शराब ला रहे चालक पर बदमाशो ने किया हमला…. दर्ज हुई शिकायत

अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर गोदाम से शराब ले जा रहे चालक को बदमाशों ने खूब पीटा। द्वाराहाट में चालक को अज्ञात बदमाशों द्वारा घेरकर लाठी डंडों से पीटा गया। चालक गंभीर रूप से घायल है और इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस के मुताबिक मल्ला रामगढ़ नैनीताल निवासी धर्मेंद्र सिंह नेगी ने ताहरीर सौंपी है, उसका कहना है कि वह अल्मोड़ा से शराब लेकर जा रहा था द्वाराहाट से कुछ दूरी पर अज्ञात वाहन ने आगे से उसका वाहन रोक दिया और नशे में धुत्त चालक ने वाहन की चाबी निकालकर उस पर हमला कर दिया तथा उसकी आंख के नीचे भी गंभीर चोट आ गई। देखते ही देखते सामने वाले वाहन से चालक के अलावा तीन अन्य बदमाश उतरे और लाठी डंडों से उस पर हमला कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे मगर तब तक आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।