अल्मोड़ा:- “नेल्सन मंडेला डे” के अवसर पर जिला कारागार में अयोजित किया गया जागरूकता शिविर

उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशन एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में शचि शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा दिनांक -18/07/2025 को ” Nelson Mandela International Day” के अवसर पर जिला कारागार अल्मोड़ा में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।उपस्थित बंदियों को उनके अधिकार, सम्मान, न्याय प्रणाली आदि के विषय में जानकारी दी गई। उक्त दिवस के अवसर पर नेल्सन मंडेला के जीवन व बंदियों के अधिकारों के विषय में जेल अधिकार मित्र द्वारा रेडियो शो व बंदियों द्वारा नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से बंदियों हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सभी बंदियों से उनकी समस्याओं व स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली गई। इस दौरान तुलसी जौहरी रिटेनर अधिवक्ता, अधिकार मित्र नीता नेगी व जेल अधिकार मित्र,अधीक्षक जिला कारागार अल्मोड़ा जयंत पांगती आदि भी उपस्थित रहें।

Leave a Reply