गरुड़ – अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हो रही हैं प्रधान पद की दावेदार – सीता आर्या

गरुड़ (बागेश्वर) । ग्राम पंचायत दुदिला में प्रधान पद की दावेदार सीता आर्या का प्रचार अभियान लगातार जारी हैं। जनसम्पर्क के दौरान उनके द्वारा मल्ली लोहारी,भीड़ापानी,दुदिला में महिलाओं एवं महिला समूह से जुड़ी महिलाओं से अपने पक्ष में मतदान की अपील की गयी। उन्होंने अपने कार्यकाल में ग्राम पंचायत के सर्वांगीण विकास की बात पर बल दिया।
प्रचार दल में उनके साथ दीपा आर्या, अनीता,रेखा,अंजू,सुनीता,जानकी,नीमा,मुन्नी,विमला,बीना,गीता,नन्दी देबी आदि शामिल थे। दुदिला से ललिता प्रसाद भीड़ापानी से तारा पन्त व मल्ली लोहारी से पूरन तेवाड़ी ने उन्हें आश्वस्त करते उनके पक्ष में मतदान करने की बात कही।

Leave a Reply