
बागेश्वर । पंचायत चुनाव में नाम वापसी के अंतिम दिन शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए कई उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिए। इस प्रक्रिया के बाद अब चुनावी मैदान में बचे उम्मीदवारों की तस्वीर काफी हद तक साफ हो गई है।
नाम वापसी के अंतिम दिन जिला पंचायत सदस्य पद के लिए कुल 12 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस लिए, जिससे अब 69 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं, तथा एक प्रत्याशी निर्विरोध चुनी गई है।
बागेश्वर विकासखंड में ग्राम प्रधान पद के लिए 27 नामांकन वापस हुए और 34 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। अब 148 स्थानों पर 421 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर 4 नामांकन वापस हुए और 4 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए। 36 स्थानों पर 127 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 8 नामांकन वापस हुए और 523 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए। शेष 3 स्थानों पर 6 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। गरुड़ विकासखंड में ग्राम प्रधान पद के लिए 18 नामांकन वापस हुए और 17 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। अब 84 स्थानों पर 236 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे। क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर 18 नामांकन वापस हुए और 5 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए। 35 स्थानों पर 95 उम्मीदवार मैदान में हैं। ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 2 नामांकन वापस हुए और 420 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए। 5 स्थानों पर 10 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। कपकोट विकासखंड में ग्राम प्रधान पद के लिए 30 नामांकन वापस हुए और 15 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। अब 107 स्थानों पर 323 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर 11 नामांकन वापस हुए और 4 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए। 36 स्थानों पर 107 उम्मीदवार चुनावी रण में हैं। ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 2 नामांकन वापस हुए और 330 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए। 13 स्थानों पर 27 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।
