
अल्मोड़ा जिले में बदलते मौसम के कारण मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। बारिश के चलते बुखार ,सर्दी और उल्टी दस्त से मरीज परेशान है। साप्ताहिक अवकाश के बाद सोमवार को अल्मोड़ा जिला अस्पताल में पर्ची काउंटर से लेकर दवा वितरण कक्ष तक मरीजों की लंबी कतारें देखने को मिली। इस दौरान ओपीडी में 600 से भी अधिक मरीज पहुंचे। बारिश के चलते नालों में पानी जमने के कारण एवं बरसाती पानी से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इस दौरान बच्चों एवं बुजुर्गों से सतर्कता बरतने की अपील भी की जा रही है।
