Uttarakhand:- राज्य में ईडी ने कार्यवाही करते हुए अफसरो के घरों से सीज किए नगदी और दस्तावेज

उत्तराखंड राज्य में ईडी द्वारा देहरादून, सीतापुर , काशीपुर आदि जगहों पर छापे मारे गए थे इस दौरान छापेमारी में पीसीएस अफसर डीपी सिंह, हरिद्वार का एक बिल्डर, काशीपुर के एक अधिवक्ता का घर भी शामिल है, जिसमें पीसीएस सिंह के कुछ रिश्तेदारों के आवास भी शामिल है। ईडी ने एनएच घोटाले में अफसर, बिल्डर व एक अधिवक्ता के घर से संयुक्त रूप से नगदी और दस्तावेज सीज किए हैं। सभी जगहों से मिली नगदी 20 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है यह नगदी हरिद्वार और मुरादाबाद से संयुक्त कार्यवाही में जब्त की गई है। घोटाले में ईडी पीसीएस डीपी सिंह के खिलाफ़ सात अभियोजन शिकायत न्यायालय में दर्ज कर चुकी हैं और डीपी सिंह को अभी तक इन शिकायतों में क्लीन चिट मिल चुके हैं और एनएच घोटाला एक बार फिर से इस कार्यवाही के बाद चर्चाओं में आ गया है। ईडी ने 8 साल बाद फिर मामला खोला है इस प्रकरण में कई और अफसरो के घर पर भी कार्यवाही हो सकती हैं।