
बागेश्वर। पूर्व श्रंखला कार्यक्रम के अन्तर्गत 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज दिनांक 16 जून को प्रातः 10:00 बजे से ब्लॉक सभागार बागेश्वर में आयुर्वेद विभाग द्वारा एक वृहद आयुष मेले का भव्य आयोजन किया गया।
आयुष मेले में विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं द्वारा जनजागरूकता एवं उपचार संबंधी विभिन्न स्टॉल लगाए गए, जिनमें आयुर्वेदिक औषधियों की जानकारी, होम्योपैथिक परामर्श, यूनानी चिकित्सा, पोषण परामर्श, जीवनशैली सुधार, योग आसनों का प्रदर्शन, औषधीय पौधों का वितरण, और जनस्वास्थ्य जागरूकता संबंधी सामग्री प्रदर्शित की गई। स्टॉलों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी और उन्होंने विशेषज्ञों से प्रत्यक्ष संवाद कर अपने स्वास्थ्य संबंधी प्रश्नों के समाधान प्राप्त किए।
मेले में पंचकर्म चिकित्सा, स्त्री रोग चिकित्सा, बाल रोग चिकित्सा, जलौका द्वारा रक्तमोक्षण, क्षार सूत्र चिकित्सा, मर्म चिकित्सा, रक्त परीक्षण, योग परामर्श, जड़ी-बूटी प्रदर्शनी, एवं जीवनशैली रोगों के नियंत्रण हेतु आयुर्वेदिक परामर्श की सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लोगों को व्यक्तिगत परामर्श एवं उपचार भी प्रदान किया गया।
दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने अपने संबोधन में कहा कि योग और आयुर्वेद अब केवल पारंपरिक विधाएं नहीं रही, बल्कि इनके वैज्ञानिक प्रमाण सामने आने के बाद पूरी दुनिया एक बार फिर इन प्राचीन पद्धतियों की ओर लौट रही है। उन्होंने योग को अपनाकर स्वस्थ एवं संतुलित जीवन जीने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी आशीष भटगई ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जीवनशैली में तनाव, उच्च रक्तचाप, मधुमेह जैसी बीमारियाँ आम होती जा रही हैं, जिनसे बचाव एवं प्रबंधन के लिए योग और आयुर्वेद अत्यंत प्रभावी माध्यम हैं। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से नियमित योग अभ्यास करने तथा संतुलित जीवनशैली अपनाने की अपील की। साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि ऐसे मेलों का आयोजन ब्लॉक एवं तहसील स्तर पर भी नियमित रूप से किया जाए। उन्होंने कहा, आयुष मेलों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचेगा स्वास्थ्य और जागरूकता का संदेश।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभा गाड़िया, विधायक प्रतिनिधि भाष्कर दास, खंड विकास अधिकारी आलोक भंडारी, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ निष्ठा कोहली, एजल पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।
