
बागेश्वर। 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 के पूर्व कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत 16 जून सोमवार प्रातः 10:00 बजे से ब्लॉक सभागार बागेश्वर में आयुर्वेद विभाग द्वारा एक वृहद आयुष मेले का आयोजन किया गया है ।
आयुष मेले में विभिन्न प्रकार की आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आम जनमानस को आयुर्वेदिक परामर्श एवं आवश्यकतानुसार उपचार दिया जाएगा।
आयुष मेले में पंचकर्म चिकित्सा , स्त्री रोग चिकित्सा , बाल रोग चिकित्सा , जलौका द्वारा रक्तमोक्षण , क्षार सूत्र चिकित्सा , योग परामर्श , मर्म चिकित्सा , रक्त परीक्षण , लाइफस्टाइल डिजीज कंट्रोल , गैर संचारी एवं संचारी रोगों की चिकित्सा एवं जड़ी बूटी प्रदर्शनी का आयोजन किया जाना है।
विभाग द्वारा जनपद के समस्त अधिकारीगण , कर्मचारी एवं आम जनमानस उक्त आयुष मेले में सादर आमंत्रित किया गया है।
