बागेश्वर – त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को जनपद के तीनों विकास खण्डों में निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति

बागेश्वर – आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, स्वतंत्र और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) आशीष भटगई ने तीनों विकासखंडों के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के सदस्यों, प्रधानों एवं सदस्य क्षेत्र पंचायतों के निर्वाचन के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है।
बागेश्वर विकासखंड के अंतर्गत न्याय पंचायत खातीगांव के लिए सहायक कृषि अधिकारी मंजरी नेगी, रावतसेरा के लिए स.वि.अ. उ.स.द. केंद्र शैलेश तिवारी, सानिउडियार के लिए कनिष्ठ अभियंता लघु डाल नवीन सिंह डोगरा और कांडा के लिए अपर सहायक अभियंता सिंचाई राजेंद्र सिंह अधिकारी को नियुक्त किया गया है। अन्य नियुक्तियों में कांडे के लिए कनिष्ठ अभियंता लोनिवि नेहा सिंह, गुरना के लिए कनिष्ठ अभियंता लोनिवि शैलेश सकलानी, बोहाला के लिए कनिष्ठ अभियंता लोनिवि विकास सिंह, सैंज के लिए कनिष्ठ अभियंता लोनिवि सूरज गिरि, देवलधार के लिए कनिष्ठ अभियंता लोनिवि गौरव पांडे, पंतगांव के लिए कनिष्ठ अभियंता लोनिवि मोहम्मद आरिश, रवाईखाल के लिए कनिष्ठ अभियंता लोनिवि दिव्या वर्मा, अमसरकोट के लिए कनिष्ठ अभियंता लोनिवि राहुल सिंह, आरे के लिए कनिष्ठ अभियंता लघु डाल विजय लोहनी, फल्यांटी के लिए अपर सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई सिंचाई खंड नंद किशोर जोशी, चौरा के लिए कनिष्ठ अभियंता लघु सिंचाई जितेंद्र पाल और बनलेख न्याय पंचायत के लिए कनिष्ठ अभियंता लघु डाल कैलाश चंद्र पांडे शामिल हैं। इसके अतिरिक्त कमल किशोर पंत (अपर सहायक अभियंता सिंचाई), लक्ष्मी अधिकारी (अपर सहायक अभियंता), विपिन चंद्र सनवाल (अपर सहायक अभियंता), विनोद कुमार (कनिष्ठ अभियंता लघु सिंचाई), प्रमोद मेहता (कनिष्ठ अभियंता लघु सिंचाई) और चंद्रा आर्या (कनिष्ठ अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग) को आरक्षित सहायक रिटर्निंग अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया है। गरुड़ विकासखंड में न्याय पंचायत गढ़सेर के लिए सहायक विकास अधिकारी सहकारिता निर्मला गोस्वामी, बैजनाथ के लिए सहायक कृषि अधिकारी सुंदर प्रसाद, तिलसारी के लिए सहायक विकास अधिकारी उद्यान विजय कुमार, लौबाज के लिए सहायक कृषि अधिकारी जितेंद्र शाह, भगरतोला के लिए कनिष्ठ अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग भारती राणा, भिलकोट के लिए सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण जगदीश चंद्र जोशी और पिंगलो न्याय पंचायत के लिए सहायक कृषि अधिकारी मनमोहन को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। आरक्षित अधिकारियों में सहायक कृषि अधिकारी राजकुमार, कनिष्ठ अभियंता लघु सिंचाई मो. असलम, सहायक कृषि अधिकारी कृति देशवाल और सहायक खंड विकास अधिकारी देवेंद्र पुरी शामिल हैं।
कपकोट विकासखंड के अंतर्गत बदियाकोट न्याय पंचायत के लिए सहायक अभियंता सिंचाई खंड पंकज सिंह मेहता, सूपी के लिए सहायक अभियंता सिंचाई खंड गणेश गिरि गोस्वामी, कर्मी के लिए अपर सहायक अभियंता सिंचाई नासिर अली, लोहारखेत के लिए कनिष्ठ अभियंता मनोज टंगड़िया, शामा के लिए कनिष्ठ अभियंता लोनिवि अमित पुरोहित, माजखेत के लिए ज्येष्ठ उद्यान अधिकारी हरीश सिंह कोरंगा, भराड़ी के लिए अपर सहायक अभियंता चंवल सिंह कोरंगा, असों के लिए अपर सहायक अभियंता सिंचाई खंड तरूण लुम्याल, उत्तरौड़ा के लिए कनिष्ठ अभियंता सिंचाई खंड दीप चंद्र, होराली के लिए सहायक कृषि अधिकारी चंद्र प्रकाश, दियाली न्याय पंचायत के लिए अपर सहायक अभियंता लोनिवि दीपक चंद्र उप्रेती और सिमगडी न्याय पंचायत के लिए अपर सहायक अभियंता लोनिवि संतोष कुमार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। आरक्षित सूची में कनिष्ठ अभियंता सिंचाई देवेंद्र सिंह, कनिष्ठ अभियंता सिंचाई दीपक सिंह बिष्ट, कनिष्ठ अभियंता लोनिवि संदीप कुमार, कनिष्ठ अभियंता लोनिवि राजेश ओली, सहायक कृषि अधिकारी पंकज कुमार और सहायक विकास अधिकारी महिपाल सिंह टाकुली शामिल हैं।