242 यात्रियों को लेकर जा रहा एयर इंडिया का विमान अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त

एयर इंडिया का विमान अहमदाबाद के मेघाणी नगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। विमान में 242 यात्री सवार थे और हादसे के बाद आसपास केवल धुएं का गुबार दिखाई दिया। विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था और एनडीआरएफ के 90 जवानों वाली तीन टीमें गांधीनगर से विमान हादसे वाली जगह भेजी गई है और बड़ोदरा से भी एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर भेजी गई है। जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया का एआई- 171 हादसे का शिकार हुआ है जो कि अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। इस हादसे की पुष्टि एयर इंडिया द्वारा भी की गई है और कहा गया है कि वह हालत की समीक्षा कर रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही गुजरात के सीएम भी अहमदाबाद के लिए रवाना हुए। विमान ने अहमदाबाद एयरपोर्ट के रनवे 23 से दोपहर 1:38 पर उड़ान भरी और एयरक्राफ्ट से संपर्क साधने की कोशिश की गई तो उसके बाद कोई जवाब नहीं मिला विमान उड़ान भरते ही एयरपोर्ट परिसर के बाहर गिर गया जिसके बाद धुएं का बड़ा गुबार दिखाई दिया।