
पहली से पांचवी तक की कक्षाओं को 6 घंटे तक खोलने का आदेश विरोध के बाद प्रदेश सरकार ने वापस ले लिया है| शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के द्वारा जारी आदेश को सरकार ने स्थगित कर दिया है|
कल दोपहर संयुक्त सचिव शिक्षा जेएल शर्मा ने इस मामले में महानिदेशक शिक्षा को आदेश जारी किए| जिसमें उन्होंने कहा कि बीते रोज पहली से पांचवी तक की कक्षाओं को भी सामान्य दिनों के समान पूरा वक्त संचालित करने के आदेश को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है| कुछ दिन पहले राज्य सरकार ने छठी से 12वीं तक की कक्षाओं को पूरा वक्त खोलने के निर्देश दिए थे| लेकिन प्राथमिक कक्षाओं के लिए 3 घंटे की व्यवस्था लागू थी| बेसिक शिक्षा निदेशक में सरकार को प्राथमिक कक्षाओं को सामान्य दिनों की तरह खोलने की संस्तुति करते हुए प्रस्ताव भेजा था| जिसके बाद शिक्षा सचिव ने उस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए आदेश जारी कर दिए|
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के बढ़ने के कारण प्रदेश सरकार के इस आदेश को लेकर अभिभावक इस आदेश का विरोध कर रहे थे|
