अल्मोड़ा:- शॉपिंग मॉल को भेजा गया नोटिस….. पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़ा। जिले में नगर के शॉपिंग मॉल में आग बुझाने की सही व्यवस्था न होने के चलते उन्हें नोटिस भेजे गए हैं। फायर ब्रिगेड की टीम नगर के मॉल में निरीक्षण के लिए पहुंची तो अग्नि सुरक्षा व्यवस्था उन्हें सही नहीं लगी, मॉल में फायर उपकरण सही दिशा में नहीं पाए गए। शॉपिंग मॉल को उपकरणों को तत्काल ठीक कराने के लिए नोटिस भेजा गया है। अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र द्वारा शनिवार को होटल मूनलाइट अल्मोड़ा का फायर रिस्क निरीक्षण किया गया प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों को चेक कर संचालन की जानकारी दी गई और इस दौरान चर्च के पास स्थित शॉपिंग मॉल का ऑडिट भी किया गया जहां पर आग बुझाने वाले उपकरण चेक किए गए जो कि काम नहीं कर रहे हैं इसके बाद मॉल को उपकरणों को तत्काल ठीक करने के नोटिस भेजे गए।