अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) की ओर से प्रकाशित एक अध्ययन में दावा किया गया है कि गर्भावस्था के दौरान कोरोना वैक्सीन लगवाने का समय पूर्व जन्म व बच्चे के कमजोर रहने जैसी जटिलताओं से कोई संबंध नहीं है| गर्भावस्था के दौरान कोविड संक्रमण होने पर महिला व शिशु के लिए खतरा बढ़ जाता है| इसके बावजूद कई महिलाएं वैक्सीन नहीं लगवाना चाहती है|
कोविड-19 वैक्सीन का गर्भावस्था के दौरान पड़ने वाले प्रभाव का आकलन करने के लिए सीडीसी ने 15 दिसंबर 2020 से 22 जुलाई 2021 के बीच अमेरिका की 46,079 गर्भवती हो का मूल्यांकन किया मंगलवार को सीडीसी की तरफ से प्रकाशित रुग्णता व मृत्यु संबंधी साप्ताहिक रिपोर्ट में शोधकर्ताओं ने बताया है कि कोविड-19 वैक्सीन की कम से कम एक खुराक लगवाने वाली 10,000 से ज्यादा महिलाओं में समय पूर्व प्रसव की दर 4.9 प्रतिशत थी जबकि वैक्सीन नहीं लगवाने वाली करीब 36 हजार महिलाओं में यह दर 7% थी| कोरोना वैक्सीन उन बच्चों के प्रसव के खतरे को भी नहीं बढ़ाती है, जिनका वजन गर्भावस्था के दौरान सामान्य से कम होता है|
रिपोर्ट में थेल यूनिवर्सिटी के हीथर एस, लिपकाइंड ने कहा, ‘यह आंकड़े इस बात का समर्थन करते हैं कि गर्भावस्था के दौरान कोविड-19 वैक्सीन सुरक्षित है|’