अल्मोड़ा:- बढ़ती गर्मी के साथ गहराने लगा पेयजल संकट…..

अल्मोड़ा। जिले में बढ़ती गर्मी के साथ लगातार पेयजल संकट गहराने लगा है। जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या बढ़ गई है और ग्रामीण डेढ़ से दो किलोमीटर दूर गधेरे से पानी ढो रहे हैं। सूरज की तपिश बढ़ने के साथ ही जल संकट गहरा रहा है। जिला मुख्यालय से लगे हवालबाग, घनेली, जोशयाना, उडियारी , कुटगोली आदि गांवो में पेयजल संकट बना हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार गर्मी बढ़ने के साथ योजना में पानी बहुत काम आ रहा है। पानी में फोर्स कम होने के कारण लोगों को जरूरत के मुताबिक पानी नहीं मिल रहा है जिससे उन्हें दूर से पानी लाना पड़ रहा है और द्वाराहाट विकासखंड के गांवो में भी ग्रामीण जल संकट की समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीण 2 किलोमीटर दूर से पानी ढोने के लिए मजबूर हैं।