
उत्तराखंड राज्य में 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी और पुलिस प्रशासन सरकार सभी चार धाम यात्रा को लेकर तैयारी कर रहे हैं। वहीं इस बार परिवहन विभाग ने शटल सेवा को और प्रभावी बनाने के लिए कार्य योजना तैयार कर दी है। आगामी 2 मई से शुरू हो रही केदारनाथ यात्रा में परिवहन विभाग ने शटल सेवा के तहत सभी टैक्सी- मैक्सी चालकों के लिए ग्रीन कार्ड अनिवार्य कर दिए हैं और उनके बिना पंजीकरण नहीं होगा। शटल सेवा के लिए जिले में संचालित सभी टैक्सी और मैक्सी यूनियन से वाहनों की जानकारी मांगी गई है और इनका संचालन रोटेशन से किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा संचालकों को रोजगार मिल सके। यात्रियों को शटल सेवा से एक तरफा ₹50 प्रति सवारी के हिसाब से किराया देना होगा और पहले चरण में रोटेशन व्यवस्था एक सप्ताह के लिए होगी।
