Uttarakhand:- ‘ शक्ति और शिवा’ से मिली सफलता….. उत्तराखंड के लिए बड़ी कामयाबी

उत्तराखंड राज्य में सबसे लंबी रेल सुरंग आर पार हो चुकी है।बीते बुधवार को ऋषिकेश- कार्णप्रयाग ब्रॉडगेज रेल परियोजना से जुड़ी सुरंग आर पार हो गई है और इस परियोजना की टनल 8 भारत की सबसे लंबी रेल सुरंग है। इस सुरंग को बनाने में टनल बोरिंग मशीन शक्ति और शिवा से सफलता मिली है। सबसे लंबी सुरंग के आर पार होने को हिमालयन रेल कनेक्टिविटी के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। 14.57 किलोमीटर लंबी इस सुरंग की खुदाई आधुनिक टनल बोरिंग मशीन शक्ति की मदद से की गई जो भारत की सुरंग निर्माण तकनीक के इतिहास में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है और ऐसा पहली बार है जब देश के पहाड़ी इलाकों में रेल सुरंग बनाने के लिए टीबीएम तकनीक का इस्तेमाल किया गया है इससे काम में तेजी आई और काफी जल्दी सुरंग आर पार हो गई।