
उत्तराखंड राज्य में अक्सर सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आते रहते हैं एक ऐसा ही दर्दनाक हादसा आज फिर घटित हो गया है। शादी समारोह में जाने वाले परिवार का वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया इस हादसे के दौरान वाहन में 6 लोग सवार थे जिसमें से एक महिला को बचा लिया गया है और अन्य पांच लोगों के शव बरामद हुए हैं। ऋषिकेश, बदरीनाथ, राजमार्ग पर भल्ले गांव में एक कार के अलकनंदा नदी में गिरने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में घायल महिला को बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक कार सवार परिवार के चार लोग फरीदाबाद और दो लोग रुड़की से विवाह समारोह में भाग लेने के लिए गौचर जा रहे थे तभी रास्ते में यह हादसा हो गया और वाहन बेकाबू होकर 300 मीटर नीचे अलकनंदा नदी में जा गिरा। सूचना पर तहसीलदार सूरजपाल सिंह रावत, थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत, पुलिस व एसडीआरएफ की टीम उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला गया जिसमें पांच लोगों के शव मिले हैं।
