उत्तराखंड। राज्य में विद्यालय शिक्षा महानिदेशालय ने सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को परीक्षाओं से संबंधित पत्र जारी कर दिए हैं। जिससे इंटर और हाईस्कूल की आगामी प्री बोर्ड परीक्षा जनवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू होने वाली है। इस संबंध में देहरादून के मुख्य शिक्षा अधिकारी मुकुल कुमार सती ने विभिन्न खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजे हैं। तथा कहा गया है, कि वे आगामी प्री बोर्ड परीक्षा की तैयारियां कर ले मुख्य शिक्षा अधिकारी मुकुल कुमार सती ने चकराता सहसपुर विकास नगर डोईवाला रायपुर व कालसी के खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर इंटर व हाईस्कूल के बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।
तथा विद्यालयों के प्रधानाचार्य को यह निर्देश दिए गए हैं, कि वे बच्चों से पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र करवाएं ताकि आगामी परीक्षा में बच्चों के अच्छे नंबर आ सके। भले ही आगामी प्री बोर्ड परीक्षा का समय जनवरी के चतुर्थ सप्ताह में रखा गया हो मगर अभी भी कोरोना संक्रमण का खतरा बच्चों व उनके अभिभावकों को सता रहा है।