गरुड़- बैजनाथ शिव -पार्वती मंदिर प्रांगण में कत्यूर महोत्सव के पोस्टर का दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट ने किया विमोचन

गरुड़ (बागेश्वर ) । शुक्रवार को गरुड़ में दूसरी बार आयोजित हो रहे कत्यूर महोत्सव के पोस्टर का विमोचन दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट द्वारा किया गया। उन्होंने महोत्सव को भव्यता के साथ मनाये जाने व कत्यूर महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी से बढ़ -चढ़ कर आगे आने की अपील की। तीन दिवसीय कत्यूर महोत्सव का प्रारंभ 13 अप्रैल से होगा। इस अवसर पर उन्होंने पर्यटन अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये ।


उन्होंने कहा कि शुभारंभ से पहले भव्य झांकियां निकाली जाएंगी । महोत्सव में स्थानीय व बाहरी लोक कलाकारों द्वारा आर्कषक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे । उन्होंने कहा कि महोत्सव को भव्य व दिव्य बनाया जाएगा । उन्होंने महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी से बढ़-चढ़कर आगे आने की अपील की।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा, तहसीलदार निशा रानी, प्रशासक हेमा बिष्ट, बीडीओ रमेश सिंह बिष्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष भावना वर्मा, भाजपा जिला महामंत्री घनश्याम जोशी, हरीश जोशी, जेसी आर्या, पूर्व जिपंस जनार्दन लोहुमी, ईओ अनुज कुमार, सुनील दोसाद, डीके जोशी, सभासद प्रदीप गुरुरानी, अंकित जोशी, मोनिका वर्मा, देवेंद्र गोस्वामी, इंद्र सिंह बिष्ट, रमेश जोशी, हेम वर्मा, कैलाश खुल्बे,नवीन खोलिया, रोहित कुमार आदि उपस्थित थे।