Uttarakhand:- पेयजल आपूर्ति एवं जंगल की आग को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा सभी जिलाधिकारियो को दिए गए यह निर्देश

उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सभी जिला अधिकारियों को वर्चुअल बैठक में पेयजल एवं जंगल की आग को लेकर निर्देश दिए गए। दिए गए निर्देश में उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी अपने जनपदों में पब्लिक सर्विस डिलीवरी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने , जलापूर्ति बनाए रखने और वन अग्नि पर प्रभावी नियंत्रण के लिए विशेष ध्यान दें। सड़क मार्ग पर निर्माण व मरम्मत बिजली और पानी की आपूर्ति पर लगातार निगरानी रखने के निर्देश भी मुख्यमंत्री द्वारा जिलाधिकारी को जारी किए गए हैं। उन्होंने जन समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने और निशुल्क पोर्टलों पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित कार्यवाही करने के लिए भी निर्देश दिए और कहा कि श्रद्धालुओं को चार धाम यात्रा में हर संभव मदद मिले इसका विशेष ध्यान दिया जाए।