दिल्ली। यह काफी चिंताजनक विषय बन चुका है कि राजधानी दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है। आज दिनांक 3 जनवरी 2022 को सोमवार के दिन दिल्ली में कोरोना के 4000 से अधिक मामले सामने आए हैं और इस बार के यह आकड़े सबसे अधिक है। तथा इसी के साथ राजधानी दिल्ली में पॉजिटिव रेट बढ़कर 6.46 फ़ीसदी हो गई है जोकि काफी चिंताजनक है।
इससे दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो चुका है तथा दिल्ली में लॉकडाउन लगने की संभावनाएं भी बढ़ चुकी हैं। तथा हेल्थ बुलेटिन की जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में दिल्ली में 4099 नए मामले सामने आए हैं तथा इनमें से एक की मौत भी हो चुकी है। तथा वहीं दूसरी तरफ 1509 मरीज संक्रमण से रिकवरी कर घर वापस जा चुके हैं। परंतु आज कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि के कारण दिल्ली का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। तथा शासन- प्रशासन द्वारा लोगों से कोरोना संबंधी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है।