आगामी समय में भारत के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इन राज्यों में उत्तर प्रदेश राज्य में सरकार का कार्यकाल मई में पूरा होने वाला है तथा बाकी चार राज्यों का कार्यकाल आगामी मार्च 2022 में पूरा हो जाएगा। जिसके बाद राज्यों में विधानसभा चुनाव करवाए जाएंगे। इन चुनाव को लेकर भारतीय चुनाव आयोग ने राज्यो को निर्देश दिए हैं, कि सभी राज्य अपने- अपने राज्यो में टीकाकरण की गति तेज कर दें। क्योंकि विधानसभा चुनाव अपने समय पर ही होंगे । तथा मणिपुर में टीकाकरण की पहले खुराक में मंदी को देखते हुए आयोग ने चिंता जताई है।
दरअसल कई स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चुनावी रैलियों के दौरान व जनसभाओं के द्वारा हो रही भीड़ तथा बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए चुनावी दलों और चुनाव आयोग से निवेदन किया था कि कुछ समय के लिए आगामी विधानसभा चुनाव को टाल दिया जाए। मगर इस पर सभी राजनीतिक दल चाहते हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव अपने समय पर ही हो और इस बात को लेकर आयोग ने राज्यों से टीकाकरण की गति में तेजी लाने को कहा है।