
उत्तराखंड। राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल सालाना 500 करोड़ का टर्नओवर करने वाली कोड योगी कंपनी अब प्रदेश भर से युवाओं को अवसर प्रदान करेगी। इस कंपनी को देहरादून के आईआईटी प्रशिक्षित युवाओं ने शुरू किया तथा अपनी मेहनत से इस कंपनी को ऐसी ऊंचाइयों पर पहुंचाया की इसके सालाना टर्नओवर करने की क्षमता 500 करोड़ पहुंच गई। इस कंपनी द्वारा प्रदेश के कई युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा उसके बाद अपनी कंपनी में रोजगार दिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक पता चला है कि यह कंपनी दसवीं से लेकर आईआईटी पास युवाओं को प्रशिक्षित करेगी। तथा इस कंपनी में रोजगार के लिए चयन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। तथा कंपनी में प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार सुनिश्चित करने के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कंपनी के सीईओ प्रशांत चौधरी से मुलाकात कर प्रदेश के युवाओं के रोजगार के बारे में बात की जिसके बाद कंपनी चयन प्रक्रिया के लिए भी मंजूर हो गई।तथा कंपनी में रोजगार पाने के लिए पहले युवाओं को लिखित परीक्षा देनी होगी और उसमें30% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने होंगे। और 30% अंक प्राप्त करने वाले युवाओं को कंपनी द्वारा प्रशिक्षण के लिए भेज दिया जाएगा। तथा युवाओं का चयन करने के लिए राज्य के सभी आईटीआई कॉलेजों और स्कूलों में इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
