
अल्मोड़ा| पहाड़ में रोगियों को अब मूत्र रोग संबंधी उपचार मिलना शुरू हो गया है| अल्मोड़ा जिला अस्पताल में यूरोलॉजिस्ट की तैनाती हो गई है| जिससे कुमाऊं के चारों पर्वतीय जिलों में मरीजों को राहत मिलेगी| स्वास्थ्य सुविधाओं का पर्वतीय क्षेत्र लगातार अभाव झेलता रहा है| सेवाओं के अभाव में मरीजों को हायर सेंटर रेफर करने की परंपरा काफी लंबी रही है|
अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत कुमाऊं की चारों पर्वतीय जिलों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी से मरीजों को हल्द्वानी के चक्कर लगाने पड़ते हैं| लेकिन अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा क्योंकि मूत्र और पेशाब रोग विशेषज्ञ यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर अभिषेक सती ने तैनाती ले ली है| यह पूर्व में जिला अस्पताल में सर्जन के पद पर तैनात थे| इसके बाद वह 2018 में उच्च शिक्षा के लिए चले गए थे| अब उन्होंने यूरोलॉजिस्ट के पद पर तैनाती ले ली है, जिससे यहां मरीजों को पेशाब से संबंधित उपचार मिल सकेगा| अब तक मेडिकल कॉलेज में भी यूरोलॉजिस्ट नहीं है| जबकि तीन अन्य जिलों में भी मरीज इस रोग के इलाज के लिए अब तक हल्द्वानी जाते हैं| लेकिन डॉक्टर की तैनाती से कुमाऊं के चारों जिलों को इसका लाभ मिलेगा|
