
बैंक कर्मियों ने अपनी 12 सूत्रीय मांगों के लिए देशव्यापी हड़ताल का निर्णय लिया है। बैंक कर्मी आगामी 24 और 25 मार्च को देश व्यापी हड़ताल पर रहेंगे। सप्ताह में पांच दिवसीय बैंकिंग लागू करने समेत 12 सूत्री मांगों को लेकर बैंक अगले सप्ताह सोमवार और मंगलवार को हड़ताल पर रहेंगे। यूनाइटेड फॉर्म ऑफ बैंक यूनियंस ने 24 और 25 मार्च को देश व्यापी हड़ताल का आवाहन किया है इसी के समर्थन में उत्तराखंड के बैंक कर्मियों ने भी हड़ताल का निर्णय लिया है जिसे ध्यान में रखते हुए लोग अपने बैंक संबंधित जरूरी काम इससे पहले ही निपटा लें।


