Uttarakhand -: नौकरी नहीं मिली तो बन गया ठग, खुद को एमडीडीए का अधिकारी बताकर व्यक्ति से ठगे 80 हजार रुपये, ऐसे ठगों से रहे सावधान

देहरादून| हमारे देश में ऐसे कितने ही नागरिक हैं , जो पढ़-लिख कर भी नौकरी नहीं पा सकते ऐसे में उनका दिमाग गलत चीजों की ओर दौड़ता है| ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां खुद को एमडीडीए का अधिकारी बताकर दो साथियों ने मकान का नक्शा गलत बना कर एक व्यक्ति से 80 हजार मांगे| यह काम आरोपियों ने व्यक्ति को कार्रवाई का डर दिखाकर किया यहां तक कि उसी वक्त उन्होंने 50 हजार रुपए वसूल कर लिए| रविवार को एक आरोपित 30 हजार रुपए लेने के लिए निर्माणाधीन मकान में आया इसी दौरान मकान मालिक ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया| पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है|


इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह रावत ने कहा कि आरोपित रवि निवासी डोभालवाला नेशविला रोड मूल निवासी ग्राम लखमीनिया मार्केट जिला बेगूसराय बिहार को गिरफ्तार कर लिया गया है| पूछताछ के दौरान यह पता चला कि आरोपित बीटेक पास है| वह नौकरी की तलाश में देहरादून आया था| नौकरी नहीं मिलने के कारण उसे यह रास्ता अपनाना पड़ा| पूछताछ में रवि रंजन ने पुलिस को बताया कि सुधांशु पांडे (दूसरा आरोपी) इस प्रकार के कार्य अन्य साथियों के साथ भी कर चुका है| लेकिन उसने पहली बार सुधांशु के साथ मिलकर ठगी का काम किया है|


आज के युवा जो गलत रास्ते पर जा रहे हैं उसका एक सबसे बड़ा कारण बेरोजगारी भी है| क्योंकि युवाओं को रोजगार न मिलने के कारण युवा गलत रास्ता अपना हैं| जिस कारण अपराधों में वृद्धि होती जा रही है|