सावधान -: अब इस ऐप ने मचाया बवाल, महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करके फोटो की जा रही अपलोड

सोशल मीडिया पर अब एक नए ऐप को लेकर बवाल मचा हुआ है| इस ऐप का नाम है ‘बुल्ली बाई’| इस ऐप की लगातार आलोचना की जा रही है| एप पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि इस ऐप के जरिए कई चर्चित मुस्लिम महिलाओं के बारे में अभद्र टिप्पणी करके उनकी तस्वीरें अपलोड हो रही है और उनकी तस्वीरों का सौदा हो रहा है| इन्हीं महिलाओं में से एक महिला पत्रकार भी है जिसकी तस्वीरों को आपत्तिजनक कंटेट के साथ शेयर किया जा रहा है|


बुल्ली बाई एप गिटहब पर बनाया गया है| यह नया होस्टिंग प्लेटफार्म है जहां पर ओपन सोर्स कोड का भंडार रहता है| लेकिन गिटहट और इन पर बनाए जा रहे ऐसी एप्स को लेकर लोटगों में जबरदस्त आक्रोश है|


इस ऐप को लेकर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि होस्टिंग प्लेटफॉर्म गिटहब का इस्तेमाल करते हुए सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें एक ऐप पर अपलोड की गई हैं| उन्होंने इस मामले को पुलिस के सामने उठाया है और मांग की है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए|


ट्वीट के जरिए उन्होंने कहा है कि “मुझे मुंबई पुलिस आयुक्त और पुलिस उपायुक्त (अपराध) रश्मि करंदीकर जी से बात है वे इसकी जांच करेगी| मैंने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक से भी हस्तक्षेप करने के लिए बात की है| उम्मीद है कि इस तरह की गलत और से सेक्सिस्ट साइटों के पीछे जो लोग हैं उन्हें पकड़ा जाएगा|”