Uttarakhand:- पर्यटन सचिव ने दिए निरीक्षण के निर्देश….. प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए फूलों से सजाया जाएगा मुखबा गांव

उत्तराखंड राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 27 फरवरी को आने वाले हैं वह राज्य के मुखबा गांव में आएंगे और इस दौरान उनके स्वागत में पूरे गांव को फूलों से सजाने की तैयारी चल रही हैं। पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने मुखबा और हर्षिल में तैयारी का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे के लिए गंगोत्री मंदिर के साथ ही पूरे गांव को फूलों से सजाया जाएगा इसके लिए मंदिर समिति और ग्राम पंचायत को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। पर्यटन सचिव तैयारी का जायजा लेने के लिए खुद मुखबा पहुंचे और वहां पर उन्होंने गंगा जी की आरती तथा विशेष पूजा अर्चना भी की और उसके बाद गांव में व्यू प्वाइंट निर्माण, रंग रोगन, पैदल मार्ग निर्माण आदि का निरीक्षण किया।

Leave a Reply