अल्मोड़ा:- जिला कारागार में पुरुष बंदियों को दिया जा रहा है व्यावसायिक प्रशिक्षण

उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,नैनीताल के निर्देशन एवं अध्यक्ष ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में शचि शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अल्मोड़ा के निर्देशन में जिला कारागार अल्मोड़ा में व्यावसायिक प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पुरूष बंदियों को इलेक्ट्रीशियन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें साधारण विद्युत सर्किट बनाना, घंटी की वायरिंग करना, पंखे की मोटर के कनेक्शन करना , वायरिंग करना, बल्बों का कनेक्शन करना आदि सिखाया जा रहा है।
जिसमें राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा के सहयोग से प्रशिक्षक डी.के शर्मा द्वारा पुरूष बंदियों को इलेक्ट्रीशियन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, प्रशिक्षण में अधिकार मित्र नीता नेगी भी उपस्थित रही।

Leave a Reply