Uttarakhand:- शीतकालीन यात्रा का संदेश देने 27 फरवरी को उत्तराखंड के इस क्षेत्र में पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उत्तराखंड राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी 27 फरवरी को दौरा होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीतकालीन यात्रा का संदेश देने के लिए 27 फरवरी को उत्तरकाशी जिले के हर्षिल मुखबा पहुंचेंगे और यहां पर मुखबा में गंगोत्री धाम का शीतकालीन स्थल है। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सरकार ने तैयारियां तेज कर दी है और तैयारी का जायजा लेने के लिए खुद मुख्य सचिव राधा रतूड़ी मुखबा जाएंगी बुधवार को उन्होंने सचिवालय में पीएम के दौरे की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की और सभी विभागों एवं अधिकारियों को व्यवस्था तय समय के भीतर चाक चौबंद करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह भ्रमण उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहित करने का अमूल्य अवसर है और इस दौरान होने वाले कार्यक्रमों में राज्य के शीतकालीन पर्यटन की संभावना व क्षमताओं को उजागर करने पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौर में स्थानीय उत्पादों को वरीयता देने के लिए कहा है।

Leave a Reply