ढैली की बेटी ने बढ़ाया मान:- नेटबॉल में उत्तराखंड को मिला एक ब्रांउज मैडल,

देहरादून- राष्ट्रीय खेलों के तहत नेटबॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड की महिला टीम ने आज एक ब्रांउज मैडल जीता।इस टीम में अल्मोड़ा की होनहार खिलाड़ी निशु बहुगुणा भी शामिल हैं। नेटबॉल में उत्तराखंड की महिला टीम को ब्रांउज मैडल मिलने से अल्मोड़ा में भी खेल प्रेमियों में खासा उत्साह है।इस टीम में शामिल अल्मोड़ा की बिटिया निशु बहुगुणा ने अल्मोड़ा का नाम रोशन किया है जिसके लिए खेल प्रेमियों सहित जनप्रतिनिधियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।खेल मंत्री रेखा आर्या ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम के कंचनजंगा हाल में नेटबॉल के विजेताओं को पदक पहनाए और सभी विजेताओं को बधाई दी।इस मौके पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि नेटबॉल की महिला स्पर्धा में उत्तराखंड की लड़कियों ने ब्राउंज मेडल जीता है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि अभी नेटबॉल में कई इवेंट बाकी है और आशा है कि हमारी टीमें आने वाले इवेंट में गोल्ड भी लेकर आएंगी।इस मौके पर ऑल इंडिया नेटबॉल संगठन के अध्यक्ष हरिओम कौशिक ने कहा कि उन्होंने कई बार राष्ट्रीय खेलों में शिरकत की है लेकिन ऐसी मेजबानी इससे पहले कहीं देखने को नहीं मिली। उन्होंने खेलों के दौरान शानदार खेल सुविधाओं और रहने, खाने, ठहरने आदि की उच्च स्तरीय व्यवस्थाओं के लिए खेल मंत्री रेखा आर्या को धन्यवाद और आशीर्वाद दिया। नेटबॉल टीम में शामिल अल्मोड़ा की बिटिया निशु बहुगुणा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में एम ए द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं तथा एन सी सी की सीनियर कैडेट हैं।उनके पिता लक्ष्मीदत्त बहुगुणा तथा माता राधा देवी हैं व भाई चन्दन बहुगुणा भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष है।उनका स्थाई निवास ग्राम ढैली (दरमाण) हैं।उनका परिवार वर्तमान में मकेड़ी में निवास करता है।उनकी इस उपलब्धि पर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति सतपाल सिंह बिष्ट, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा,पूर्व विधायक कैलाश शर्मा,भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक, पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष दर्शन रावत,जिला मंत्री देवाशीष नेगी,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राजन जोशी,महिला मोर्चा अध्यक्ष लीला बोरा,मेयर श्री अजय वर्मा,जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी,व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा,मोनू शाह,सौरभ वर्मा, कैलाश गुरुरानी,मनोज जोशी,त्रिलोचन जोशी,देवेश बिष्ट,मनोज सनवाल समेत नगरवासियों ने खुशी जाहिर की है।

Leave a Reply