![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
उत्तराखंड राज्य में होने जा रही चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं मिल सके इसके लिए सरकार सभी प्रयास कर रही है और चार धाम के प्रवेश द्वार में श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं मिलेंगी।पर्यटन विभाग नगर निगम और प्रवर्तन के साथ मिलकर प्रस्ताव तैयार कर रहा है। हरिद्वार में ही यात्रियों की सुविधाओं के लिए वृहद प्लान तैयार किया जा रहा है इसके लिए ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप की तर्ज पर एक ही परिसर में तीर्थ यात्रियों को सारी सुविधाएं मिल सकेंगी। वहीं उनके ठहरने और यात्रा पढ़ाव के तौर पर अन्य सुविधाओं को विकसित करने के लिए भी योजना बनाई जा रही है। यात्रियों को ऑफलाइन पंजीकरण व टोकन की सुविधा मिलेगी इसके साथ स्वास्थ्य जांच व अस्पताल, निशुल्क दवाएं, बैठने के लिए वातानुकूलित हॉल , कूलर, पंखों की सुविधा भी उन्हें दी जाएगी इसके अलावा मनोरंजन के लिए टीवी की सुविधा और समाचार पत्र भी मिलेंगे।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)