Uttarakhand:-रेल बजट के दौरान उत्तराखंड को आवंटित हुए 4,641 करोड़ रुपए…….इतने किलोमीटर रेलवे ट्रैक पर मिलेगा कवच

इस बार रेलवे बजट में उत्तराखंड राज्य को विभिन्न रेल परियोजनाओं के लिए 4641 करोड़ का आवंटन किया गया है। इस बजट में उत्तराखंड में रेल नेटवर्क को सुदृढ किया जाएगा। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वर्चुअल प्रेस वार्ता कर राज्य को मिले बजट के बारे में जानकारी दी और रेल मंत्री के अनुसार देश में 15, 000 किलोमीटर रेलवे ट्रैक को कवच मिलेगा जिसमें उत्तराखंड का 49 किलोमीटर भाग भी शामिल किया गया है। रेल मंत्री ने पीआईबी देहरादून में आयोजित वर्चुअल प्रेस वार्ता के माध्यम से रेलवे बजट की जानकारी दी है इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया और कहा कि रेलवे को 2,52,000 करोड़ रुपए का बजट आवंटन किया गया है जिसमें से उत्तराखंड को 4,641 करोड़ की धनराशि मिली है जिससे कि उत्तराखंड में रेल नेटवर्क को सुदृढ किया जाएगा।

Leave a Reply