अल्मोड़ा:- शराब पीकर उत्पात मचा रहे आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य में पुलिस अलग-अलग क्षेत्रो में नशे के खिलाफ सख्त से सख्त अभियान चला रही है। अल्मोड़ा के भत्रौजखान पुलिस ने शराब पीकर उत्पात मचाने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित रघुवीर सिंह शराब पीकर हुड़दंग मचा रहा था और सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची इसके बाद पुलिस ने आरोपी से पूछा तो उसने अपना गुनाह नहीं माना और फिर मेडिकल जांच करानी पड़ी, मेडिकल जांच कराने के बाद आरोपित के शराब पीने की पुष्टि हुई और आरोपित को पुलिस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया, हालांकि कुछ समय बाद आरोपी को हिदायत देकर छोड़ दिया गया।