![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
उत्तराखंड राज्य में आगामी 23 जनवरी को निकाय चुनाव होने जा रहे हैं जिसके लिए सभी जिलों में बैलेट पेपर पहुंच चुके हैं तथा बीते शुक्रवार को सभी जिलों के डीएम और एसएसपी के साथ निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने चुनाव तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान संपन्न होने तक आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यों की समीक्षा की और निर्देश दिए कि मतदान निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाएं और सभी जिलों में बैलेट पेपर भी पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही निर्वाचन आयुक्त ने निर्वाचन ड्यूटी में लगे सभी विभागों को आपसी तालमेल के साथ निकाय निर्वाचन को सफलतापूर्वक पूर्ण करने की बात कही है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)