नैनीताल:- सहायक खंड विकास अधिकारी ने तेज रफ्तार कार से किशोरियों को मारी टक्कर……. मौत

उत्तराखंड राज्य के नैनीताल से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर एबीडीओ कोटाबाग में तीन किशोरियों को अपनी तेज रफ्तार कार से रौंद दिया जिसमें से एक की मौत हो गई है और दो घायल है। किशोरियां मेले से घर लौट रही थी और चालक नशे में धुत था। हादसे में 14 वर्षीय माही ने अपनी जान गवा दी, वह अपनी बड़ी बहन कनक और गांव में रहने वाली सहेली ममता के साथ कोटाबाग क्षेत्र में लगे मेले से पैदल लौट रही थी तभी यह हादसा हो गया। घायल किशोरियों को अस्पताल ले जाया गया जहां पर उनका उपचार चल रहा है। मेडिकल परीक्षण के बाद चालक के नशे में धुत होने की पुष्टि हुई है और दोनों घायलों को आईसीयू में रखा गया है तथा उनकी हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है।

Leave a Reply