बागेश्वर: – वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण न्यास ने हर्षोल्लास के साथ 2024 को विदाई और 2025 का करतल ध्वनि के साथ स्वागत किया

बागेश्वर । बागनाथ पैलेस सभागार में वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण न्यास के बैनर तले वर्ष 2024 को विदाई एवं 2025 का करतल ध्वनि के बीच स्वागत किया गया। न्यास के अध्यक्ष दलीप सिंह खेतवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न इस विदाई समारोह में वरिष्ठ नागरिकों द्वारा झोड़े,चाचेरी,भजन कीर्तनों के बीच सम्मान के साथ 2024 को विदाई दी गयी। नये साल 2024 का स्वागत हास-परिहास के साथ कविताओं के बीच किया गया।
विभिन्न कार्यक्रमों के बीच 92 वर्षीय वयोवृद्ध वरिष्ठ नागरिक मोहन सिंह मेहता का माल्यार्पण व अंगवस्त्र के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इसी क्रम में अन्तर्राष्ट्रीय तैराकी कोच हयात सिंह खेतवाल , दिव्यांग कमल पाण्डेय,नवल किशोर जोशी सहित अनेक गणमान्य वरिष्ठ नागरिकों को उनके द्वारा किए गये प्रसंशनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
समारोह के द्वितीय दौर में केशवानंद जोशी ने कविता के माध्यम से पुराने साल को विदाई और नये साल को ऊर्जावान प्रगतिशील होने की कामना के साथ सबके स्वस्थ और दीर्घायु की कामना की। विभिन्न कार्यक्रमों के बीच गिरीशचंद्र पाठक ने वरिष्ठ नागरिकों के साथ अपने अनुभवों को साझा किया और एक प्रस्ताव भी दिया कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए हास-परिहास (हास्य सम्मेलन)का भी कार्यक्रम न्यास के माध्यम से आयोजित किया जाय। वरिष्ठ नागरिक बंशीधर जोशी ने अपनी कविता ने अपनी कविता प्रस्तुत की । सेवानिवृत्त खण्ड विकास अधिकारी अर्जुन सिंह बनकोटी ने अपने अनुभवों के आधार पर कहा कि हमें अपने गांव,वंश परम्पराओं का इतिहास नयी पीढ़ी को अवश्य ही साझा करना जरुरी है। अगले क्रम में गंगा सिंह रावत ने बाबा बागनाथ के जयकारों के साथ भारत माता की जय के नारों के सबको नवस्फूर्ति देते व्यंगात्मक शैली में कहा आज के युग में आटा का खर्चा कम ,और डाटा का खर्चा ज्यादा के साथ हास्य कविता प्रस्तुत की गयी। इसी के साथ अनेक वरिष्ठ नागरिकों के अपने -अपने अनुभवों को सभी साथियों के बीच साझा किया। समारोह के बीच अनेक नये सदस्यों को सदस्यता प्रदान की गयी। समारोह का संचालन बालादत्त तिवारी एवं एडवोकेट गोविंद सिंह भण्डारी ने संयुक्त रूप से किया।