Uttarakhand:- राज्य में सरकार द्वारा जारी किया गया 2025 का अवकाश कैलेंडर…… जानिए नए वर्ष में कितनी मिलेंगी छुट्टियां

उत्तराखंड राज्य में सरकार द्वारा 2025 का अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया गया है। नए साल से ठीक पहले सरकार द्वारा सार्वजनिक अवकाश का कैलेंडर जारी कर दिया गया है और यह कैलेंडर सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार सुमन द्वारा जारी किया गया है इसमें कुल 25 सार्वजनिक अवकाशों को सम्मिलित किया गया है। राज्य में हरेला, ईगास को सार्वजनिक अवकाश में रखा गया है और होली पर 2 दिन का अवकाश दिया गया है।

होलिका दहन पर 13 मार्च और होली के उपलक्ष में 14 मार्च को अवकाश दिया गया है तथा 16 जुलाई को हरेला, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि, 31 मार्च को ईद- उल- फितर इसके साथ ही रामनवमी पर 6 अप्रैल को और महावीर जयंती का अवकाश 10 अप्रैल को दिया गया है तथा 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती, 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा, 7 जून को ईद – उल – जुहा, मुहर्रम का छह जुलाई, रक्षाबंधन का नौ अगस्त, स्वतंत्रता दिवस का 15 अगस्त, ईद मिलाद का पांच सितंबर, गांधी जयंती का दो अक्तूबर, दशहरे का दो अक्तूबर, वाल्मिकी जयंती का सात अक्तूबर, दीपावली का 20 अक्तूबर, गोवर्धन पूजा का 22 अक्तूबर, गुरु नानक जयंती का पांच नवंबर और क्रिसमस का 25 दिसंबर को अवकाश दिया गया है।