Uttarakhand:- सीजन की दूसरी बर्फबारी के बाद राज्य में पड़ी कड़ाके की ठंड…… जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

उत्तराखंड राज्य में बीते सोमवार को सीजन की दूसरी बारिश और बर्फबारी के बाद ठंड में काफी अधिक बढ़ोतरी हो गई है। राज्य के कई जिलों में बीते सोमवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे और इसके अलावा चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी की ऊंचाई वाले क्षेत्र में खूब बर्फबारी भी हुई और मसूरी में भी सीजन की दूसरी बर्फबारी देखने को मिली जिसके बाद वहां मौसम देखने लायक है।

क्रिसमस और नए साल के पहले उत्तराखंड राज्य में ठंड काफी अधिक बढ़ गई है लोग शीत लहर के चलते घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं और अलाव जलाना पड़ रहा है। ठंड के चलते आम लोगों को उनकी रोजमर्रा की जिंदगी जीने में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मैदानी इलाकों में भी बूंदाबांदी के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। बद्रीनाथ में न्यूनतम तापमान – 8 और अधिकतम तापमान -3 डिग्री रिकार्ड किया गया है और वहां पर काफी ठंड भी पड़ रही है इसके साथ ही राज्य के पर्वतीय जिलों में आज बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। देहरादून के पर्वतीय इलाकों में तथा अल्मोड़ा ,चंपावत ,नैनीताल, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।