उत्तराखंड राज्य में अंतरमंडलीय शिक्षकों के तबादले फिर से टल गए हैं और अब इसके लिए एक बार फिर एसओपी नए सिरे से तैयार करते हुए आवेदन मांगे जाएंगे। शिक्षकों के मंडल के तहत तबादले हो रहे हैं लेकिन पहली बार यह निर्णय लिया गया था कि उनके पूरे सेवा काल में एक बार अंतर मंडली तबादले किए जाएंगे। मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलने के बाद विभाग ने शिक्षकों से आवेदन मांगे थे और एसओपी भी जारी की थी मगर अब इस वर्ष से अंतर मंडलीय तबादले नहीं होंगे। उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। शिक्षा सचिव रविनाथ रमन के मुताबिक तबादलों के लिए नए सिरे से एसओपी जारी की जाएगी और मंडल में तबादले तबादला एक्ट के तहत ही होंगे इसके लिए शिक्षकों से फिर एक बार आवेदन मांगे जाएंगे। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार अंतरमंडलीय तबादले के लिए जिन शिक्षकों का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है उनमें मानकों की अनदेखी की गई और तबादला एक्ट को भी दरकिनार किया गया है और वहीं उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं भी शुरू होने वाली है ऐसे में फिलहाल तबादले रोक दिए गए हैं।
Recent Posts
- Uttarakhand:- ध्वस्त नहीं होंगे गंगा कॉरिडोर में आने वाले भवन……..पढ़े पूरी खबर
- Uttarakhand:- मुख्यमंत्री द्वारा करोड़ों की योजनाओं का किया गया लोकार्पण एवं शिलान्यास…….आदर्श शहर के रूप में विकसित होगा दून
- Uttarakhand:- अल्मोड़ा समेत इन नगर निगमो में आरक्षण को लेकर हुआ बदलाव…….. निकाय चुनाव की घोषित हुई तिथि
- Uttarakhand:- राज्य में टले शिक्षकों के अंतरमंडलीय तबादले…… अब फिर से एसओपी तैयार कर मांगे जाएंगे आवेदन
- Uttarakhand:- वाइन पर्यटन को राज्य में मिलेगा बढ़ावा…..कोटद्वार में पहली यूनिट से हुई शुरुआत