अल्मोड़ा:- नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित किया गया नशा मुक्ति कार्यक्रम…….कराई गई प्रतियोगिताएं

नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला युवा अधिकारी दिवाकर भाटी के द्वारा आज 22 दिसंबर 2024 को अंबेडकर छात्रावास फ़लसीमा में नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें सब से पहले हॉस्टल के बच्चों के द्वारा निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई उसके बाद अतिथि के रूप में जे. सी. दुर्गापाल, बी.एस.मनकोटि, हरीश कनवाल, पुलिस विभाग से अजेंद्र प्रसाद , बृज मोहन भट्ट, कांस्टेबल बलवंत प्रसाद, ने कार्यक्रम में दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत की जिसके बाद सभी लोगों ने बच्चों को नशें के खिलाफ लोगों को अपनी तरफ़ से जानकारी दी तथा निबंध प्रतियोगिता में जीते प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया।निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पंकज कुमार , द्वितीय अशीष कुमार, तृतीय राहुल प्रकाश व युवराज कोहली रहे। निर्णायक की भूमिका में संजय कुमार रहे । कार्यक्रम का संचालन हिमांशु कुमार ने किया वही नेहरू युवा केंद्र के वॉलिंटियर चन्द्र प्रकाश, कमल टम्टा, पूजा बिष्ट, पिंकी आर्या, भावना पांडे, कुमकुम टम्टा,संदीप सिंह नयाल आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply