नेहरु युवा केंद्र अल्मोड़ा द्वारा ताकुला ब्लॉक के श्री राम विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज डोटियाल गांव के खेल मैदान में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित कि गई
जिसमें कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य नवल पंत और स्कूल समन्वयक मीनाक्षी पाठक ओर उप प्रधानाचार्य वृष मोहन जोशी ने किया। 400 मीटर दौड़ में बॉयज में कार्तिक गोसाई प्रथम, शिवम गोसाई द्वितीय, हिमांशु गोसाई तृतीय स्थान पर रहे। वही लड़कियों की 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान गरिमा टम्टा, गुंजन भाकुनी द्वितीय स्थान, नेहा नगरकोटी तृतीय स्थान पर रही। लंबी कूद में लड़कों में शिवम गोसाई, कार्तिक गोसाई, सुजल सिंह जनौटी रहे । वही लड़कियों की लंबी कूद में प्रथम स्थान गुंजन भाकुनी, गरिमा टम्टा, आस्था लोहनी रहें । कबड्डी में 7 प्रो टाइटन की टीम विजय रही। वही बालिकाओं की खो-खो में हैप्पी ग्रुप विजय रही। मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल समन्वयक और प्रधानाचार्य ने सभी जीते प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिए।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य नवल पंत और स्कूल समन्वयक मीनाक्षी पाठक ओर उप प्रधानाचार्य वृष मोहन जोशी ने किया। 400 मीटर दौड़ में बॉयज में कार्तिक गोसाई प्रथम, शिवम गोसाई द्वितीय, हिमांशु गोसाई तृतीय स्थान पर रहे। वही लड़कियों की 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान गरिमा टम्टा, गुंजन भाकुनी द्वितीय स्थान, नेहा नगरकोटी तृतीय स्थान पर रही। लंबी कूद में लड़कों में शिवम गोसाई, कार्तिक गोसाई, सुजल सिंह जनौटी रहे । वही लड़कियों की लंबी कूद में प्रथम स्थान गुंजन भाकुनी, गरिमा टम्टा, आस्था लोहनी रहें । कबड्डी में 7 प्रो टाइटन की टीम विजय रही। वही बालिकाओं की खो-खो में हैप्पी ग्रुप विजय रही। मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल समन्वयक और प्रधानाचार्य ने सभी जीते प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिए। वही निर्णायक की भूमिका में हीरा सिंह राठोर व दीपक गुसाईं रहे। वही नेहरु युवा केंद्र अल्मोड़ा के वालंटियर पूनम डंगवाल, दीपक गोस्वामी, जगदीश भाकुनी,राहुल कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।