Uttarakhand:- महिलाओं को दिया जाएगा ड्राइविंग प्रशिक्षण……. इस जिले से होगी शुरुआत

राज्य में परिवहन विभाग द्वारा राज्य की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा, राज्य की महिलाओं को ड्राइविंग प्रशिक्षण देने की शुरुआत राजधानी देहरादून से होगी उनके ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाएंगे। उत्तराखंड की सड़कों पर जल्द ही ओलाजी- उबर की तर्ज पर महिला सारथी यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाते हुए नजर आएंगी। महत्वाकांक्षी महिला सारथी परियोजना का पायलट प्रोजेक्ट जल्द ही देहरादून में शुरू किया जाएगा। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के अनुसार इसमें ऐसी महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी जो आर्थिक रूप से कमजोर ,विधवा हो उन्हें ड्राइविंग का प्रशिक्षण परिवहन विभाग देगा और उनके लाइसेंस भी बनाए जाएंगे और इन महिलाओं के लिए वाहनों की व्यवस्था एक संस्था के सीएसआर फंड तथा निर्भया योजना के फंड से प्रस्तावित है। लाभार्थी महिलाओं को इसमें कोई भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा।

Leave a Reply